इटावा औरैया, दिसम्बर 19 -- सर्दी का असर जहां बच्चों की सेहत पर साफ दिखने लगा है वहीं बड़ों को चेस्ट पेन के साथ सांस की समस्या ज्यादा बढ़ रही है।जिला अस्पताल की ओपीडी में इन बीमारियों के साथ और भी बीमारियों के मरीज खूब आ रहे हैं। शुक्रवार को निमोनिया और बुखार से पीड़ित चार बच्चे शिशु वार्ड में भर्ती हुए थे।डॉक्टर के द्वारा बच्चों और बड़ों को सर्दी के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। शुक्रवार को सुबह से ही कोहरे के साथ सर्द हवा भी चल रही थी लेकिन इसके बाद भी जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी सुबह 8 बजे खुलने के बाद मरीजों की भीड़ शुरू हो गई थी, पर्चा काउंटर पर लंबी-लंबी लाइनें बनबाने के लिये लग गयी थी । सुबह 8 से दोपहर 1:30 बजे तक 906 नए मरीज इलाज के लिए पहुंचे जबकि 250 से अधिक ने पुराने पर्चे पर डाक्टरों से परामर्श लिया। सबसे अ...