इटावा औरैया, दिसम्बर 28 -- अधिक सर्दी के कारण आरोग्य मेलों में मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है। जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की अधिक भीड़ रहती थी वहां पर 40 से 45 मरीज ही पहुंच रहे हैं। रविवार को कुल 35 केंद्रों पर हुये मेले में 1050 मरीज पहुंचे थे। मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में डॉक्टरों की उपलब्धता न होने के कारण फार्मासिस्ट मरीज देखते थे। जिसके कारण मरीजों ने मेलों में जाना बंद कर दिया था। सबसे ज्यादा 105 मरीज भरथना यूपीएचसी पर पहुंचे। शहर में यूपीएससी शिवनारायण मड़ैया पर 51 तकिया आजादगान पर 48 करनपुरा में 42 कोकपुरा में 52उर्दू मोहल्ला में 45 तथा जसवंतनगर यूपीएचसी पर 42 मरीज ही पहुंचे। ज्यादातर सर्दी जुकाम बुखार जोड़ों में दर्द सांस की की समस्या के देखे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...