इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- सर्दी का सितम लगातार जारी है। कोहरा और सर्द हवाओं के कारण लोग परेशान हैं। बादल भी छाए रहते हैं। सोमवार को भी सुबह धूप नहीं निकली और ज्यादा दूर का दिखाई नही दे रहा था। दोपहर 12 बजे के बाद सूर्यदेव ने दर्शन दिए लेकिन सर्द हवा लगातार चलती रही इसके कारण यह धूप भी सर्दी से कोई विशेष राहत नही दे सकी। हवा के कारण धूप में बैठने पर भी सर्दी लग रही थी। हालांकि न्यूनतम तापमान सोमवार को 8.8 डिग्री रहा जो पिछले दिनों से कुछ अधिक था लेकिन सर्दी में कोई कमी आई हो, ऐसा महसूस नही हो रहा था। पिछले दो सप्ताह से कड़ाके की सर्दी परेशान कर रही है। कभी कभी ही धूप के दर्शन होते हैं लेकिन इस धूप में भी सर्दी से बचाने की ताकत नहीं है। सुबह से दोपहर तक कोहरा परेशान करता है। सोमवार को कोहरा तो कम था लेकिन धुंध छाई थी जिसके कारण ज्यादा दूर ...