इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- हाईवे के अति संवेदनशील दुर्घटनाग्रस्त कट को आखिरकार बंद कर दिया गया है। सराय भूपत क्रॉसिंग के पास बने इस कट पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं ने प्रशासन को कठोर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। मंगलवार को एनएचएआई और पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर कट को कंक्रीट बैरियर लगाकर स्थायी रूप से बंद करवाया। इंसिडेंट मैनेजर सुनीत चौहान ने बताया कि सराय भूपत क्रॉसिंग के समीप यह कट हाईवे का सबसे अधिक हादसाग्रस्त हिस्सा बन गया था। हाईवे अथॉरिटी के नियमों के अनुसार जिला प्रशासन ने इसे 'प्राथमिकता' पर लेते हुए बंद करने का आदेश जारी किया था। सुनीत चौहान ने बताया कि अब छोटे वाहनों को लगभग 500 मीटर आगे सर्विस रोड के किनारे से होकर ओवरब्रिज के नीचे बने अंडरपास के जरिए वापस मुड़ना होगा। वहीं बड़े वाहनों को इटावा की दिशा से आईटीआई च...