इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- इटावा, संवाददाता। भाजपा औरैया के पूर्व जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा है कि यूनिटी मार्च देश की विभिन्नता, मूल्यों और समाज की सद्भावना का प्रतीक है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर की है। इसका उद्देश्य सरदार पटेल के आदर्शों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाना हैं। यह बात उन्होने सरदार पटेल जयंती पर यूनिटी मार्च और पदयात्रा की योजना बैठक में कही। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों व सोच को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ऐसी यात्राएं निकाली जा रही हैं। सरदार पटेल ने रियासतों को मिलाकर अखंड भारत बनाने का कार्य किया। अभियान के जिला संयोजक शिवाकांत चौधरी ने कहा कि सदर विधानसभा की पदयात्रा 11 नवम्बर, जसवंतनगर विधानसभा की पदयात्रा 14 नवम्बर व भर्थ...