इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- इटावा, संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती मनाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें सरदार पटेल को स्मरण किया गया। रियासतों के विलय और देश के नव निर्माण में उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज हमरा के प्राचार्य प्रो. शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि भारत के नव निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को बुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने 500 से अधिक रियासतों का एकीकरण किया। भारत की एकता और अखंडता में उनका बड़ा योगदान है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कुर्मी महासभा की इटावा के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने की। सीओ प्रशिक्षण अभय नाथ वर्मा शहर कोतवाल यशवंत सिंह तथा इंदौर से आए श्याम कुमार ने सरदार पटेल के व्...