इटावा औरैया, जुलाई 22 -- सरकार लगातार युवाओं को एमएसएमई के माध्यम से रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही। आज बैंक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं को लोन देने के साथ ही जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से भी युवा उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सरकार की इन उपलब्धियों के बल पर जिले में भी बड़ी संख्या में नवयुवक स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे आ रहे हैं, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। सोमवार को सदर विधायक सरिता भदौरिया ने यह बात एक प्रतिष्ठान के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने बच्चों को समय रहते रोजगार के क्षेत्र से जोड़े जिससे आने वाली पीढ़ियां भी सुधर सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई योजनाओं का संचालन किया है जिसमें एमएसएमई के माध्यम से युवाओं को विशेष तौर पर स्वरोजगार के ...