इटावा औरैया, अक्टूबर 27 -- दीपावली के बाद सहकारी समिति बकेवर पर 300 बोरी एनपीके व 600 बोरी डीएपी खाद भेजी गई है। पॉश मशीन में स्टॉक आने के बाद खाद किसानों को वितरित की जाएगी। खाद के लिए किसान लगातार सहकारी समिति बकेवर पर चक्कर लगा रहे हैं। 17 अक्टूबर को डीएपी खाद वितरित की गई थी। किसानों को सरसों व आलू की बुवाई के लिए इस समय डीएपी खाद की आवश्यकता है। सरसों व आलू का काफी रकवा अभी बुवाई के लिए पड़ा है उसके बाद गेहूं की बुवाई नवंबर माह में शुरू हो जाएगी। किसानों को रबी की फसल की बुवाई के लिए डीएपी खाद की आवश्यकता है। इससे पहले दीपावली के तीन दिन पहले 17 अक्टूबर को बकेवर समिति पर डीएपी खाद वितरित की गई थी। उसके बाद से आज तक खाद नहीं भेजी गई थी। खाद के लिए किसान हर रोज समिति पर चक्कर लगा रहे हैं। क्षेत्र के किसान राजेश चतुर्वेदी, संतोष ऋषीश्वर...