इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- सैफई में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें जमीनी विवाद की आईं। समाधान दिवस में कुल 20 शिकायतें आईं इनमे से सिर्फ 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने एक सप्ताह में सभी शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए और कहा कि देरी होने पर इसका कारण भी बताना होगा। डीएम ने कहा कि अधिकारी सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करें। सभी प्रकरणों की गंभीरता से जांच की जाए। इसके साथ ही जबाबदेह लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि जब भी अधिकारी गावों के भ्रमण पर जाएं तो अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का मौके पर सत्यापन करें और लाभार्थियों का फीडबैक भी लें। डीएम ने कहा कि एक सप्ताह से अधिक समय से लंब...