इटावा औरैया, मई 17 -- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें जमीनी विवाद को लेकर आईं। समाधान दिवस में अपने पति प्रदीप सिंह के साथ पहुंची रीना ने बताया कि वे क्षेत्र के मुडैना कला खुर्द के गांव अलियापुरा में रहती हैं। वहां नाली और चकरोड पर कब्जा है जिसके कारण उनके खेत तक ट्रेक्टर भी नहीं पहुंचा पाता। डेढ़ साल से खेतों में कोई फसल नही हो पाई। इस बीच उन्होने 6 बार अधिकारियों को प्रार्थनापत्र दिए लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। अधिकारियों व मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजे फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई। अब वे एक बार फिर समाधान दिवस में न्याय की उम्मीद लेकर आईं हैं। ट्रेक्टर ले जाने पर विपक्षी गाली गलौज् करते हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अलग अलग मामलों से संबंधित 46 शिकायती प्रार्थना पत्र आये. जिनमे से मौके पर पांच...