इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में जमीन कब्जे से जुड़ी शिकायतों का अंबार लग गया। कुल दस शिकायतों में से सात मामले दबंगों द्वारा भूमि पर कब्जे से संबंधित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम कुमार सत्यजीत ने सभी शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनते हुए तत्काल जांच टीमें गठित कर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम ककरई के मुलायम सिंह ने आरोप लगाया कि विपक्षी गुंडागर्दी के बल पर उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। ग्राम सेदपुरा के शिवम ने बताया कि विपक्षी खेत की मेड तोड़कर जबरन कब्जा कर रहे हैं। कटरा खूबचंद्र के अजय और आसाराम सहित कई ग्रामीणों ने शिकायत की कि उनकी भूमि पर मिट्टी डालकर कब्जा किया जा रहा है। ग्राम ईश्वरीपुरा के अमृतलाल ने निजी ट्यूबवेल से पानी सप्लाई रोकने की समस्या उठाई, जबकि बनकटी बुजुर्ग...