इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस में डीएम और एसएसपी नहीं पहुंच सके। इसमें सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की आई। संपूर्ण समाधान दिवस के कुल 15 शिकायतें आई। इनमें 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।समाधान दिवस में 12 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। इसके साथ विकास विभाग, कृषि विभाग और चकबंदी विभाग की एक-एक शिकायत दर्ज की गई। एसडीएम श्वेता मिश्रा ने शिकायतों की बारीकी से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनसमस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान प्राथमिकता से होना है। राजस्व, विकास, कृ...