इटावा औरैया, मई 27 -- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के तत्वाधान में स्व.नरसिंह गुप्ता की चतुर्थ पुण्यतिथि पर भीषण गर्मी में राहगीरों व आम जनमानस का गला तर करने के उद्देश्य से शीतल शरबत वितरण का आयोजन किया गया। सोमवार को कस्बा के आजाद रोड पर आयोजित शीतल शरबत वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अजय यादव गुल्लू ने थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह के साथ राहगीरों को ठंडा शरबत वितरण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। आयोजक एड.निशान्त पोरवाल व उनके अन्य सहयोगियों ने भीषण गर्मी से आम जनमानस व राहगीरों को ठण्डक पहुँचाने के उद्देश्य से उन्हें शीतल शरबत पिलाया। इस दौरान अनिल कुमार श्रीवास्तव, दरविंदर सिंह, रुद्रपाल सिंह भदौरिया, चन्द्रशेखर राठौर, रामप्रकाश पाल, दीपक दुबे, अमित श्रीवास्तव, अमन सोनी, बॉबी गुप्ता, हेमचंद्र पोरवाल, गोपाल कृष्णा, प...