इटावा औरैया, दिसम्बर 12 -- तहसील ताखा पर किसानो का 6 दिवसीय धरना प्रदर्शन 15 दिसंबर से शुरू होगा धरने मे ताखा क्षेत्र की समस्याओं को उछाला जाएगा तहसील के पास कई वर्षों से बने खड़े 100 सैया अस्पताल में पूरी क्षमता से इलाज शुरू कराने और राजकीय आईटीआई में पढ़ाई शुरू कराने, कुदरैल पर कट बनाने, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर रोडवेज बसें चलाने, तहसील के अंतर्गत मंडी का निर्माण कराने, पुरैला का सर्किल रेट कुदरैल के बराबर करने जैसी बाजिब और जरूरी मांगों को पूरा कराने के लिए 15 दिसंबर से 20 दिसंबर सोमवार से शनिवार तक ताखा तहसील पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रात दिन धरना दिया जाएगा। धरने के आयोजक किसान सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष नाथूराम यादव ने बताया की 15 दिसंबर को किसान पंचायत होगी जिसमें बड़ी संख्या में किसान भाग लेंगे। किसान पंचायत में बीज विधेयक और...