इटावा औरैया, सितम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की ओर से अपनी समस्याओं का ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा गया। मुख्यमंत्री को संबोधित इस ज्ञापन कहा गया है कि शिक्षामित्रो के मानदेय में कोई बढ़ोतरी न होने के कारण वे आर्थिक संकट से जूझ रहे है। स्थिति यह है कि वे तनाव में है। बच्चों की पढ़ाई नहीं करा पा रहे और बच्चों की शादी भी नहीं कर पा रहे। ज्ञापन में कहा गया है कि उनके मानदेय में बढ़ोतरी की जाए ताकि वह सामान्य रूप से जीवन यापन कर सकें और परिवार की जिम्मेदारियां को निभा सकें। इसमें कहा गया है कि विभागीय नियमावली बनाकर शिक्षामित्र को टीईटी के बिना ही शिक्षक बनाया जाए। इसके साथ ही उनके अनुभव और उम्र में छूट देते हुए नियमित शिक्षक का पद दिया जाए। शिक्षामित्रों ने 3 जनवरी 2025 के शिक्षा मित्र स्थानांतरण समायोजन संबंधी आदे...