इटावा औरैया, मई 23 -- ताखा ब्लॉक क्षेत्र में 57 उच्च प्राथमिक व कंपोजिट परिषदीय विद्यालयों के 2862 छात्र छात्राओं को समर कैप का लाभ मिलेगा। खंड शिक्षाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय खुलवाने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की है, कैंप संचालन के लिए शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की ड्यूटी लगाई गई है। कैंप 10 जून तक सुबह सात से 10 बजे तक 3 घंटे संचालित किया जाएगा। इसके माध्यम से छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास एवं जीवन कौशल का विकास करके सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर ने समर कैंप की सराहना करते हुए कहा कि प्रथम सप्ताह में योग व फिटनेस से संबंधित तथा डिजिटल कौशल और स्मार्ट कक्षा गतिविधियां कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...