इटावा औरैया, जून 24 -- पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित समर कैंप में छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह एवं मनोयोग से भाग ले रहे हैं। समर कैंप में कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज, इंग्लिश स्पीकिंग, डांस, सिंगिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, सिलाई, कढ़ाई, क्ले मॉडलिंग, शूटिंग, ताइक्वांडो, क्रिकेट, वॉलीबॉल और बैडमिंटन जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्र-छात्राएं इन सभी सत्रों में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहे हैं। बीएसए डॉ राजेश कुमार ने समर कैंप का निरीक्षण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं, प्रशिक्षण व्यवस्था एवं अनुशासित संचालन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहा है। सह जिला विद्यालय नि...