इटावा औरैया, मई 1 -- सुदिति ग्लोबल एकेडमी के संयोजन में माउंटेनियर क्लब, देहरादून के द्वारा एक दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प का उदघाटन विद्यालय के प्रबंधक सतीश कुमार एवं प्रधानाचार्य कमल कुमार ने फीता काटकर किया। समर कैंप में छात्र- छात्राओं ने बर्मा ब्रिज, जिपलाइन, कमांडो क्रॉसिंग, वाटर रोलर, जोर, ट्रेंपू लाइन, पूल क्रॉसिंग, माउंटेन बाइक, किड्स बाउंसी, बिग बाउंसी, क्लाइंबिंग बाउंस, सूमो रेसलिंग, रेन डांस पूल पार्टी, फॉम पार्टी, नॉकआउट, बाउंस एवं मैजिक शो का मजा लिया। कैम्प के मुख्य संचालक एवं प्रशिक्षक अरुण कुमार, बलराज सिंह, श्याम तिवारी, देवेश शर्मा, सोनू शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, आनंद कुमार आदि प्रशिक्षकों ने छात्र -छात्राओं को बताया कि कभी भी प्राकृतिक या अप्राकृतिक आपदा के समय इन सभी एक्टिविटी के प्रयोग से हम आपदा का सरलता ...