इटावा औरैया, मई 3 -- जनता कॉलेज में समर्थ पोर्टल के प्रशिक्षण को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा सभी शिक्षकों के शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों को आवश्यक रूप से रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश मिले हैं, कार्यशाला का आयोजन प्रोफेसर राजेश किशोर त्रिपाठी के निर्देशन में किया गया। उन्होंने बताया कि समस्त प्राध्यापकों के संपादित किए गए विभिन्न कार्यों का विवरण अपलोड किया जाना है जो सरकार के पास सुरक्षित डाटा रहेगा। प्रशिक्षण के मुख्य वक्ता पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून से आमंत्रित प्रोफेसर जितेंद्र पांडेय ने समर्थ पोर्टल में विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि किस तरह से किसी बिंदु पर विस्तार से भरना का प्रशिक्षण दिया। वक्ता प्रो. ललित गुप्ता, डॉ मनोज यादव एवं डॉ नवीन अवस्थी ने पोर्टल की सभी समस...