इटावा औरैया, नवम्बर 30 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में गणना प्रपत्रों के वितरण, संकलन व डिजिटाइजेशन का कार्य समय से पूर्व पूरा करने पर भरथना विधान सभा क्षेत्र के भाग संख्या 261 से जुड़े कर्मियों को सम्मानित किया गया। उपजिलाधिकारी काव्या सीज. ने उत्कृष्ट कार्य के लिए शिव शंकर यादव को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। शिव शंकर यादव लोकमान्य रूरल इंटर कालेज में संस्कृत के प्रवक्ता है व पूर्व सैनिक हैं। काव्या सीज. ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है ।समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने वाले कार्मिक निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूत बना रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...