इटावा औरैया, सितम्बर 19 -- समथर गौशाला में 13 गौवंश की मौत हो गयी।गौशाला के कर्मचारियों ने मृत गौवंश को दफन करने की जगह गौशाला के पीछे बने नाले मे फेंक दिया। सुबह गांव के लोगों ने जब पानी में पड़े मृत गौवंश को देखा तो हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने मरे हुए गौवंश का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिसके बाद ग्राम प्रधान व सचिव ने मृत गौवंश को मौके से हटाकर तालाब की झाडियों में डालवा दिया। ताखा क्षेत्र में गौशालाओं की हालत बहुत ही दयनीय है। खाने के लिए पर्याप्त भूसा तक गौवंश को नही मिलता है। पिछले एक सप्ताह से समथर गौशाला में लगातार गौवंश को पर्याप्त चारा न मिलने के कारण मौते हो रही है। गौशाला की देखरेख करने वाले सचिव व ग्राम प्रधान और कर्मचारियों ने मानवता को भी बिल्कुल दर किनार कर मरने वाले गौवंश को दफन तक नही कराया। मौत किस कारण हुई है इसकी जांच ...