इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- भाजपा नेता व सभासद शरद बाजपेयी ने डीएम शुभ्रांत शुक्ला से मुलाकात की। उन्होंने अटल पथ पर लगी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की मुद्रा पर आपत्ति जताई और 20 दिसम्बर तक इस प्रतिमा को बदलकर सावधान की मुद्रा में या अभिवादन करते हुए लगाने की मांग की। उन्होंने कहा अगर प्रतिमा 20 दिसम्बर तक बदलकर नहीं लगाई गई तो 21 दिसम्बर को आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि 25 दिसम्बर को अटल जि के जन्मदिन पर इस प्रतिमा का अनावरण कराया जाए। 20 दिसम्बर तक हर हाल में कार्य पूर्ण कराया जाए, नहीं तो 21 दिसम्बर को आमरण अनशन पर बैठूंगा। इस मौके पर पूर्व नगर उपाध्यक्ष अरुण मिश्रा, सोमेश अवस्थी, एसपी सिंह तोमर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...