इटावा औरैया, दिसम्बर 23 -- फारी पार्क में रह रहे एक वृद्ध काले हिरण की अत्यधिक सर्दी और वृद्धावस्था के कारण मृत्यु हो गई है। उसका पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया गया है। इसके साथ ही अन्य वन्य जीवों की निरंतर निगरानी की जा रही है। सफारी के डिप्टी डायरेक्टर डा. विनय कुमार सिंह ने बताया है कि सफारी में वन्य जीवों को सर्दी से निजात दिलाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। हीटर भी लगाए गए हैं और नीचे पुआल बिछाया गया है। उन्होंने बताया कि नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ से डेढ़ महीने पहले 5 बारहसिंघा लाए गए थे। जिनको क्वारंटीन की अवधि पूरी करने के बाद सफारी में खोल दिया गया। सफारी में सर्दी से बचाने की तमाम इंतजाम के बाद भी सर्दी लग जाने और वृद्धावस्था के कारण एक काले हिरण की मंगलवार को मृत्यु हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...