इटावा औरैया, जनवरी 4 -- नये साल में बड़ी संख्या में पर्यटक इटावा सफारी पार्क पहुंच रहे हैं और प्राकृतिक माहौल में वन्यजीवों का दीदार कर रहे हैं।इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और सुबह के समय कोहरा भी छाया रहता है इसके बाद भी लोग सफारी पहुंच रहे हैं। स्थिति यह है कि नये साल के चार दिनों में करीब 5 हजार पर्यटक सफारी पहुचे हैं। इन पर्यटकों को सफारी में शेर, लैपर्ड, हिरन, भालू आदि के दीदार कराए जा रहे हैं। इन दिनों विद्यालयों में अवकाश चल रहा है ऐसे में छात्र अपने अभिभावकों के साथ सफारी देखने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि दोपहर में धूप खिलने से मौसम ख़ुशनुमा हो जाता है। इटावा सफारी पार्क में पर्यटकों की संख्या भी मौसम के अनुसार घट और बढ़ रही है। नये साल के अवसर पर सफारी में पर्यटकों को आकर्षक गिफ्ट बांटे गए, पर्यटकों ने कूपन स्क्रैच किए और ...