इटावा औरैया, जून 24 -- सफाई कर्मियों ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए भरथना नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करके चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया तो 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सोनू कुमार के नेतृत्व में तीन दर्जन से अधिक महिला व पुरुष सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री सहित अन्य उच्चाधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किए हैं। इसमें पूर्व में की गई शिकायतों का हवाला देते हुए कहा कि अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं, कार्रवाई कुछ नहीं हो रही है। 16 जून को एसडीएम ने नगर पालिका अधिकारियों को बुलाकर वार्ता कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन वह भी अधूरी रह गई। अभी तक कोई वार्ता न होने से कर्मियों में गहरा असंतोष है।...