इटावा औरैया, जुलाई 20 -- समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ की मासिक बैठक सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमलेश चंद्र के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता शिव शंकर यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए कमलेश चंद्र ने कहा कि इस समय बूथ स्तर पर तैयारियों की जरूरत है सभी सदस्य अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिलकर देश के पूर्व रक्षा मंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव ने सैनिकों के हित के लिए जो कार्य किए थे उन कार्यों को जाकर बताना। सपा ने सैनिकों के लिए उनके पार्थिव शरीर को घर पहुंचाने का कार्य किया। पेंशन में बढ़ोतरी कराई जिसका फायदा आज भी लोग उठा रहे लेकिन समय के साथ लोग सब कुछ भूल बैठे हैं। आने वाले चुनाव में पीडीए के लोगों से सामंजस्य बनाकर पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम ...