इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- सोमवार को सुबह सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राजीव चन्देल ने नुमाइश के दुकानदारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। दुकानदारों ने बताया नुमाइश प्रशासन और एक स्थानीय व्यापार कमेटी नुमाइश के दुकानदारों के उत्पीड़न में शामिल होकर गलत बयान दे रहे हैं जबकि अभी तक हम व्यापारियों की कोई सुनवाई नहीं हुई। उलटा नुमाइश प्रशासन दुकानदारों को पीएसी बल के साथ धमका रहे हैं। दुकानदारों का कहना है उनका धरना प्रर्दशन शांतिपूर्ण तरीके से नुमाइश में गाँधी जी की प्रतिमा पर चल रहा है। जब तक हमारी जायज माँगों को नही माना जाता तब तक चलेगा। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राजीव चन्देल ने कहा इस ऐतिहासिक महोत्सव में चार चार पीढ़ियों से शामिल दुकानदार इसे भव्य स्वरूप देते आए हैं। कुछ लोग व्यापारी और नुमाइश कमेटी की साझा विरासत को खंडि...