इटावा औरैया, जून 8 -- समाजवादी व्यापार सभा की मासिक बैठक रविवार को सिविल लाइन स्थिति कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसमें तीनों विधानसभा कमेटी एवं शहर कमेटी के विस्तार के लिए विधानसभा अध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष को निर्देशित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश को गृहण करते हुए बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यापार सभा के अध्यक्ष राजीव चंदेल ने पिछले कार्यों की पुष्टि की तथा आगामी कार्यक्रमों से सभी को अवगत कराया। बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्यों सदाशिव श्रीवास्तव, प्रदीप सोनी, रिज़वान कुरैशी, गोरखनाथ वर्मा एवं अखिलेश वर्मा ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में जिला मंत्री हरीश जौहरी एवं जिला उपाध्यक्ष जैनुल आब्दीन ने व्यापारी वर्ग की समस्याओं और उनके निदान के लिए शासन प्रशासन के स्तर तक व्यापारी की मदद करने की बात रखी। जिलाध्यक्ष ने व्यापारी...