इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- एसआईआर के लिए राजनीतिक दलों से अपने बूथ लेवल एजेंट बीएलए बनाने के लिए प्रशासन की ओर से कहा गया था। इसे लेकर जिले के सभी बूथों पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अपने एजेंट बना दिए हैं। इन बीएलए की सूची जिला प्रशासन को सौंप दी है। कांग्रेस इस मामले में काफी पीछे है और अभी तक सिर्फ 35 बूथ पर ही कांग्रेस बीएलए बना पाई है। कम्युनिस्ट पार्टी भी कांग्रेस से आगे है। 65 स्थान पर कम्युनिस्ट पार्टी ने बीएलए बनाए हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी ने 189 स्थान पर बीएलए बनाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...