इटावा औरैया, मई 6 -- आदर्श नगर पंचायत उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन फूलन देवी की पुत्रवधू ने सपा और भाजपा के प्रत्याशियों को हराकर जीत हासिल की है। दो मई को इकदिल नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिये वोट डाले गये थे। यहां उपचुनाव कराये गये हैं। उपचुनाव के लिए चार उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं ने वोट डाले थे। सोमवार को हुयी मतगणना में सहानभूति का लाभ निर्दलीय प्रत्याशी साधना देवी पत्नी पिंकू गोयल ने जीत हासिल की। इस बीच समाजवादी पार्टी प्रत्याशी प्रवीण कुमारी,भाजपा प्रत्याशी से सरिता कठेरिया को हार का सामना करना पड़ा। इस बड़ी जीत के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर मतगणना स्थल के बाहर नारेबाजी करते हुए फूलमाला पहनाकर जीत की बधाई दी। नगर पंचायत इकदिल में 2023 के चुनाव में एससी महिला सीट हुई थी। जिसमें फूलन देवी पत्नी आशाराम...