इटावा औरैया, अगस्त 31 -- ज़िला पंचायत आवास पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष फरहान शकील ने की।बैठक में मुख्य अतिथि सांसद श्री जितेंद्र दोहरे नें समाजवादी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह समाजवादी पार्टी के साथ मजबूती से जुड़ें और पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाएं। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य ने पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से ही अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा के लिए काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी। बैठक में जिलाध्यक्ष फरहान शकील ने सभी अतिथियों और पदाधिकारियों का स्वागत किया और समाजवाद...