इटावा औरैया, सितम्बर 5 -- शिक्षक दिवस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में जिले के 35 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने इन्हे सम्मानित किया। सदर विधायक ने शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान पत्र देते हुए कहा कि शिक्षक यदि अपने कार्यों का सही निर्वहन करे तो देश प्रगतिपथ पर बढ़ता है। उन्होने कहा कि शिक्षकों को कैशलैस इलाज की जो सुविधा दी गई है उसके लिए सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने विधायक का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन राज्य संसाधन समूह के सदस्य राम जनम सिंह ने किया । कार्यक्रम में डीसी विकास सक्सेना, ज्ञानेंद्र सिंह, एसआरजी मीनाक्षी पाण्डेय, प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ,डॉ बृजलाल ,डॉ कुश चतुर...