इटावा औरैया, जनवरी 16 -- स्व. उमाशंकर गुप्ता स्मृति सेवा संस्थान ने मकर संक्रांति पर समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राम शरण गुप्ता के भरथना रोड स्थित होटल युवांश में कंबल वितरण एवं खिचड़ी भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। खिचड़ी भोज का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक यशवीर तथा कंबल वितरण का शुभारंभ सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया। इस अवसर पर संस्थान प्रमुख राम शरण गुप्ता ने बताया कि अपने पूर्वजों की परंपरानुसार संस्था की ओर से प्रतिवर्ष कंबल वितरण एवं खिचड़ी भोज कार्यक्रम किया जाता है, इसमें सबसे पहले विप्रजनों, संतों और गुरुजनों का तिलक वंदन और माल्यार्पण करके आचार्य दक्षिणा के साथ सम्मान कर खिचड़ी सहभोज, इसके बाद समाज के असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को "नर सेवा, नारायण सेवा" के भाव से सर्दी से बचाव हेतु कंबलों का वितरण किया ...