इटावा औरैया, मई 27 -- नेशनल हाईवे पर आगरा से इटावा जाने वाली सड़क पर तहसील के पास पैदल जा रहे 30 वर्षीय भट्टा मजदूर वीरेंद्र पुत्र किशन को बाइक की टक्कर से घायल हो गया। हादसे में बाइक सवार फ्रेंड्स कॉलोनी अशोक नगर के 25 वर्षीय शिवा पुत्र मुकेश और विशाल पुत्र राजकुमार भी घायल हुए। गंभीर घायल वीरेंद्र को एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने वीरेंद्र को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं, फिरोजाबाद थाना नगलाखंगर के गांव नगला दानी के रहने वाले मेघनाद पुत्र बंशीलाल मटसेना थाना के सेंगरी गांव के रहने वाले सुभाष पुत्र रामदास के साथ बाइक से पक्का बाग जा रहे थे। जैसे ही वह सराय भूपत फाटक के पास पहुंचे, पीछे से कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें जीजा साले गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। ...