इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- शुक्रवार की रात आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर में नगला राधे निवासी 19 वर्षीय श्रीकांत पुत्र राजेश 18 वर्षीय सत्येंद्र पुत्र सोनवीर निवासी बदिकपुर थाना नसीरपुर और 20 वर्षीय पांचो पत्नी आलोक निवासी नगला हीरा थाना बकेवर एक बाइक से मीठेपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे जोनई चौकी के पास पहुंचे, पीछे से आए एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। जहां तीनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...