इटावा औरैया, मई 15 -- पांच दिन पहले बाइक की टक्कर घायल हुए रिटायर फौजी की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के आजाद नगर टीला के रहने वाले 64 वर्षीय इस्लाम खां रिटायर फौजी थे। इस्लाम खां दस मई की रात अपने बड़े बेटे इसरार खान के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र में तकिया ट्रांसपोर्ट से दवा लेकर पैदल लौट रहे थे। तकिया ट्रांसपोर्ट के पास बाइक की टक्कर से इस्लाम खां गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल परिजन जिला अस्पताल ले गए, हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। वहां इलाज के दौरान बुधवार को इस्लाम खां की मौत हो गई। रिटायर फौजी के दो बेटे और एक बेटी है। हादसे के बाद पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।टावा। पांच दिन पहले बाइक की टक्कर से घायल हुए रिटा...