इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल अधेड़ ने चार दिन तक इलाज के बाद शनिवार सुबह मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। अधेड़ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कैस्त निवासी 55 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र चिरौंजी लाल जाटव 12 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे कचौरा रोड स्थित अपने खेत पर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान कस्बा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मुकेश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां चार दिनों तक लगातार उपचार के बाद दम तोड़ दिया। मृतक के दो बेटे आलोक और पृथ्वी और एक बेटी कीर्ति है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुकेश कुमार खेती-बड़ी करते थे। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...