इटावा औरैया, अक्टूबर 30 -- छिमार रोड से ग्राम निलोई तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। लगभग 700 मीटर लंबे रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह बने कीचड़ और पानी भरे गड्ढों के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है, जिनकी यूनिफॉर्म रोजाना गंदे पानी से खराब हो जाती है। कई बार बच्चे साइकिल फिसलने से गिरकर घायल भी हो चुके हैं। ग्रामीण विजय शिवहरे, शैलेन्द्र कुमार, सुजीत कुमार, सुरेंद्र कुमार, जगराम शाक्य, पवन कुमार, शिव कुमार, जितेंद्र कुमार, कमल सिंह और योगेश कुमार ने बताया कि यह सड़क करीब 20 वर्ष पहले बनाई गई थी। तब से अब तक केवल कभी-कभी मरम्मत होती रही है, लेकिन पिछले कई सालों से इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।...