इटावा औरैया, दिसम्बर 11 -- गुरुवार को पुलिस ने बाइक पर स्टंट करने की वायरल रील का संज्ञान लेते हुए एक युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने जांच की और वीडियो में नजर आ रही बाइक और उसके चालक की पहचान कर ली। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत बाइक का 19,000 रुपये का चालान किया और वाहन को मौके पर ही सीज कर दिया। इसके साथ ही स्टंटबाज युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। गिरफ्तार युवक की पहचान ऊसरा अड्डा निवासी विमल यादव के रूप में हुई। सीओ सिटी अभय नारायण राय ने बताया युवक सड़क पर तेज रफ्तार में खतरनाक तरीके से बाइक चलाते हुए स्टंट कर रहा था, जिससे स्वयं की जान और राहगीरों की सुरक्षा जोखिम में पड़ सकती थी। स्टंटबाजी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और ऐसे हर मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी नवयुवकों से अपील की कि स...