इटावा औरैया, मई 5 -- बालूगंज मोहल्ले में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब बीच सड़क पर रखे कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई. धुंआ उठते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कचरे में लगी आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा दी गई. फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सार्वजनिक स्थानों पर कचरे के ढेर न लगाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...