इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- बलरई से जसवंतनगर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर इन दिनों सिल्ट और धूल का संकट गहराता जा रहा है। बम्बा और नहर की सफाई के दौरान निकाली गई भारी मात्रा में सिल्ट को विभागीय लापरवाही के चलते सड़क किनारे ही डाल दिया गया है। इसके बाद नहर विभाग के अधिकारी जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से इस सिल्ट को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और डंफरों में भरकर परिवहन करा रहे हैं, लेकिन प्रक्रिया के दौरान सड़क पर बिखर रही सिल्ट और तेज रफ्तार से गुजर रहे वाहनों से उड़ने वाली धूल ने राह चलना मुश्किल कर दिया है।ओर वहीँ भोगनी पुर गंग नहर पुल की चौड़ाई कम होने के कारण दोनों तरफ सिल्ट लदे डंफरो और ट्रैक्टर ट्रॉली के कारण कई कई घंटे तक जाम लग जाता है जिस कारण स्कूली बच्चे स्कूल पहुँचने के साथ छुट्टी होने पर घर लेट पहुँच रहे हैं कुछ वच्चों की आँखों में उ...