इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- विकासखंड महेवा की ग्राम पंचायत इंद्रावखी औरैया की सीमा पर स्थित है, आज भी विकास की राह देख रही है। यह ग्राम पंचायत जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर और विकासखंड मुख्यालय महेवा से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गांव तक पहुंचने के लिए महेवा-अछल्दा रोड से निवाड़ी खुर्द बंबा होते हुए एक सड़क निकली है, लेकिन यह सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। सड़क की बदहाल स्थिति के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी रोड पर एक प्राचीन दुर्गा देवी मंदिर भी स्थित है, जहां प्रतिदिन भजन-कीर्तन, आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन होता है। यहां दूर-दूर से सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन खराब सड़क के कारण लोगों को मंदिर पहुंचने में दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की ...