इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- संविधान दिवस एवं किसान आंदोलन की पांचवीं वर्षगांठ पर भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए शक्ति प्रदर्शन किया। संगठन के बैनर तले नहर कोठी से तहसील तक पैदल मार्च निकाला गया। मार्च में शामिल किसानों ने एक स्वर में कृषि व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। मार्च तहसील पहुंचने पर किसानों ने एसडीएम कुमार सत्यम जीत के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को 11 सूत्री मांगों का विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सिंचाई व्यवस्था सुधारने, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, बिजली दरों में राहत, फसल बीमा दावों में पारदर्शिता, राजस्व व पुलिसीय उत्पीड़न रोकने, क्षतिग्रस्त फसलों का उचित मुआवजा देने, कृषि इनपुट लागत कम करने, खरीद केंद्रों पर मनमानी समाप्त करने, तथा ग्रामीण क्षेत्रों के किस...