इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- संयुक्त किसान मोर्चा एसकेएम के एतिहासिक किसान आंदोलन की 5वीं बरसी पर राष्ट्रव्यापी आहवान पर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसी क्रम में 26 नवम्बर को डा. अम्बेडकर चौराहे पर एकत्रित होकर कचहरी में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा। एसकेएम की बैठक किसान सभा के जिला कार्यालय पर हुई। इसमें प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। एसकेएम यूपी के संयोजक समिति के सदस्य मुकुट सिंह ने मार्ग दर्शन दिया। बैठक में किसान सभा और बीकेयू टिकैत के संजीव यादव, रामबृजेश यादव, संतोष शाक्य, एनआर यादव, अमर सिंह शाक्य, डा. शौकीन सिंह, रामवरन यादव, विवेक यादव शामिल रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...