इटावा औरैया, जनवरी 12 -- किसानों की समस्याओं तथा आम जनता की समस्याओं को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर 16 जनवरी को आंदोलन किया जाएगा । किसान सभा की बैठक में यह बात किसान सभा की प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह ने कही। कहा कि मनरेगा को खत्म किया जा रहा है और जी राम जी योजना गरीबों के हित में नहीं है ।मनरेगा को खत्म किए जाने और जी राम जी की कमियों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन करेगा। इसके तहत 16 जनवरी को इटावा कचहरी पर पहले प्रदर्शन किया जाएगा और फिर समस्याओं का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि किसान मोर्चा स्मार्ट मीटर लगाए जाने का भी विरोध कर रहा है क्योंकि स्मार्ट मीटर जंपिंग करते हैं और इससे बिजली का बिल अधिक आता है ।इससे उपभोक्ता परेशान हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की पानी बिजली की समस्याएं भी उठाई जाएंगी। ...