इटावा औरैया, सितम्बर 5 -- पक्काबाग के पास नेशनल हाईवे किनारे युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने एंबुलेंस से युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को सड़क हादसा मान रही है। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे पर फ्रेंड्स कॉलोनी में पक्काबाग के पास सड़क किनारे एक युवक को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। युवक के शरीर पर कई चोटों के निशान थे। आसपास कोई वाहन खड़ा नहीं था और न ही किसी ने दुर्घटना को अपनी आंखों से देखने की बात कही। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा, लेकिन गंभीर चोटों के चलते डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए। युवक के पास से कोई पहचान पत्र, मोबाइल फोन या ऐसा दस्तावेज नहीं मि...