इटावा औरैया, अक्टूबर 25 -- इटावा, संवाददाता। शहर के लालपुरा मोहल्ले की एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसके नौ महीने के बेटे को लेकर ससुराल और मायके पक्ष आमने-सामने आ गए और हंगामा खड़ा हो गया। दोनों परिवारों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की इतनी बढ़ गई कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने बच्चे को पिता के हवाले कर दिया। लालपुरा निवासी मोहर सिंह की 28 वर्षीय पत्नी पूजा राजपूत कई दिनों से बीमार चल रही थी। उसका इलाज शहर के जेके हॉस्पिटल में चल रहा था, 20 अक्टूबर को जांच कराने पर वह डेंगू पॉजिटिव पाई गई। लगातार प्लेटलेट्स घटने के बाद परिजन उसे गुरुवार को आगरा के सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल लेकर गए। वहीं शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे डॉक्टर ने पूजा को मृत घोष...