इटावा औरैया, अप्रैल 1 -- दो दिन पहले चौबिया थाना क्षेत्र के सीपुरा गांव में अपने खेत पर अचेत अवस्था में मिले किसान संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में रहने वाले अरविंद कुमार गुप्ता 29 मार्च की दोपहर वह अपने घर वालों से सीपुरी चौबिया में स्थित खेत पर खड़े गेहूं कटवाने की कहकर घर से निकले थे। देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटे, बड़ी बेटी प्रियंका ने घर वालों को पिता की हालत खराब होने की जानकारी दी। 30 मार्च की सुबह तड़के चार बजे वह अपने ही खेत की मेड़ पर बेहोशी की हालत में संदिग्ध हालात में पड़े मिले, परिजन शहर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां हालत में सुधार न होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर इलाज दौरान सोमवार देर रात उनकी मौत ह...