इटावा औरैया, जून 24 -- भरेह के गांव नीमाडाड़ा निवासी 25 वर्षीय कृष्णा पुत्र परशुराम निषाद सोमवार सुबह करीब छह बजे यमुना नदी की तरफ गया था। काफी देर तक न लौटने पर परिवार के लोग उसे खोजने निकले, तो युवक घायल अवस्था में नदी के पास मिला। घायल को औरैया के बाबरपुर कस्बा में प्राइवेट क्लीनिक पर उपचार के लिए ले गए, यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने सांप के डसने से युवक की मौत की मौत की आशंका जताई है। परिजनों की मांग पर मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...