इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- संत विवेकानन्द सीनियायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के प्रधानाचार्य व निदेशक डॉ. आनन्द ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। कार्यक्रम के दौरान कई नन्हे मुन्ने बच्चे भी चाचा नेहरू की वेशभूषा में नज़र आए। डॉ. आनंद ने कहा कि नेहरू जी ने पूरे विश्व में देश का मान सम्मान बढ़ाया। बेहद ही लोकप्रिय होने के साथ साथ उन्हें बच्चों से बेहद स्नेह था। इस दौरान प्रधानाचार्य ने बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साह वर्धन भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...